सेठ सूरजमल जालान पुस्तकालय में मनायी गयी तुलसी जयंती

कोलकाता : सेठ सूरजमल जालान पुस्‍तकालय के तत्वावधान में आज गोस्वामी तुलसीदास की जयंती पुस्‍तकालय कक्ष में एक छोटे से समारोह में मनायी गयी | गोस्वामी तुलसीदास जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुस्‍तकालय के अध्यक्ष श्री भरत कुमार जालान ने कहा कि सेठ सूरजमल जालान पुस्‍तकालय द्वारा प्रतिवर्ष तुलसी जयंती के आयोजन की अपनी विशिष्ट परम्परा रही है लेकिन वैश्विक महामारी के इस दौर में जहाँ लोग अपने आवासों में कैद हैं, ऐसे समय में पुस्‍तकालय ने छोटे समारोह में ही इस परम्परा का निर्वाह कर इसे अक्षुण्ण बनाए रखा है |

कार्यकारिणी समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं श्री बड़ाबाजार कुमारसभा पुस्‍तकालय के मंत्री महावीर बजाज भी मंच पर उपस्थित थे | पुस्तकालय के उपाध्यक्ष डॉ प्रेमशंकर त्रिपाठी एवं मंत्री दुर्गा व्यास ने भी गोस्वामी तुलसीदास जी के प्रति घर से ही वर्च्युवल श्रद्धा निवेदित की | इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ कवि कालीप्रसाद जायसवाल, पुस्तकाध्यक्ष श्रीमोहन तिवारी, पुस्‍तकालय सहायक विजय कुमार तिवारी भी उपस्थित थे |

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।

One thought on “सेठ सूरजमल जालान पुस्तकालय में मनायी गयी तुलसी जयंती

  1. कामायनी says:

    बहुत सुखद संदेश ….
    मन में कहीं न कहीं यह कमी खल रही थी
    कि हर बार की तरह तुलसी जयंती का आयोजन नहीं हो पा रहा है… बड़ा अच्छा लगा गोस्वामी जी की जयंती का आयोजन और शुभाजिता का यह संदेश…

Comments are closed.