सोशल मीडिया को महिलाओं के लिए सुरक्षित करेगा ‘शेयर चैट सखी’

कोलकाता : सोशल मीडिया और डिजिटल दुनिया को महिलाओं के लिए और सुरक्षित बनाते हुए शेयर चैट ने महिला दिवस के अवसर पर शेयर चैट सखी की शुरुआत की है। ‘शेयर चैट सखी’ एक शैक्षणिक अभियान है जो महिलाओं को सोशल मीडिया को इससे सम्बन्धित सुरक्षा सम्बन्धी विशेषताओं से अवगत करवाएगा। इसके लिए शेयर चैट पर 15 भाषाओं में ‘शेयर चैट सखी’ नामक पेज जोड़ा गया है। इसकी सहायता से महिलाएँ अनचाही प्रोफाइल को ब्लॉक कर सकेंगी, अनचाही प्रोफाइल अथवा कमेन्ट्स की रिपोर्ट कर सकेंगी। यह प्रोफाइल के स्क्रीन शॉट्स लेने अथवा डाउनलोड करने से रोकेगा। यूजर की अनुमति के बगैर कोई उसकी प्रोफाइल तस्वीर डाउनलोड नहीं कर सकेगा। शेयर चैट ने महिलाओं के लिए विशेष कोना यानी लेडीज कॉर्नर भी बनाया है जिस पर वे खुद को अभिव्यक्त कर सकेंगी।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।