100 साल के हुए पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रघुनाथ चंदोरकर

मुम्बई : पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रघुनाथ चंदोरकर ने शनिवार 21 नवम्बर को जीवन के 100 बसंत पूरे कर लिए। अपने जीवन का शतक पूरे करने वाले वह तीसरे क्रिकेटर हैं। जीवन के 100 साल पूरे करने वाले दो अन्य भारतीय क्रिकेटर डीबी देवधर और वसंत रायजी हैं। चंदोरकर का प्रथम श्रेणी करियर 1943/44 से 1950/51 तक चला जिसमें वह महाराष्ट्र और मुंबई की तरफ से खेले। चंदोरकर ने अपने करियर के दौरान सात प्रथम श्रेणी मैच खेले। उन्होंने अपना पदार्पण महाराष्ट्र के लिए बॉम्बे के खिलाफ किया और उनका आखिरी मैच बॉम्बे के लिए महाराष्ट्र के खिलाफ था। चंदोरकर एक विकेटकीपर बल्लेबाज थे और अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपने सात मैचों में 155 रन बनाए और इसके साथ ही उन्होंने विकेटकींिपग में तीन कैच और दो स्टंप भी किए थे। चंदोरकर से पहले प्रो.डीबी देवधर (1892-1993) और वसंत रायजी (1920-2020) दो भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अपना 100वां जन्मदिन मनाया है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।