12 साल की गुंजन ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड, 62 घंटों में लद्दाख की तीन चोटियों पर की चढ़ाई

0
42

पणजी (गोवा) । गोवा के 12 वर्षीय पर्वतारोही गुंजन पंकज प्रभु नार्वेकर ने लद्दाख क्षेत्र की मरखा घाटी में 6000 मीटर से ऊपर की तीन चोटियों पर केवल 62.5 घंटों में सफलतापूर्वक चढ़ाई कर एक नया वैश्विक रिकॉर्ड बनाया है। इस सराहनीय उपलब्धि को हासिल करने के बाद गुंजन का लक्ष्य अब माउंट एवरेस्ट है। गोवा की गुंजन पंकज प्रभु नार्वेकर यहां की ज्ञान विकास स्कूल की 8वीं कक्षा की छात्रा हैं।
उन्होंने लद्दाख क्षेत्र की तीन चोटियों – माउंट कांग यात्से-2 (6250 मीटर), माउंट रेपोनी मल्लारी-1 (6097 मीटर) और माउंट रेपोनी मल्लारी-2 (6113 मीटर) पर्वत श्रृंखलाओं पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है। 12 वर्षीय पर्वतारोही ने 49 घंटे में (पहली से तीसरी शिखर) और 62.5 घंटे (बेसकैंप से बेसकैंप) में 6000 मीटर से अधिक तीन चोटियों पर चढ़ाई की और एक नया वैश्विक रिकॉर्ड बनाया।
एएनआई से बात करते हुए गुंजन ने कहा, “जब हम गए तो मौसम काफी खराब था। अनुमान नहीं था कि इस महीने बर्फबारी होगी। मैं जब जा रही थी तो मुझे अनुमान था कि आसमान काफी साफ होगा और बर्फबारी नहीं होगी। बर्फ के कारण ये और कठिन था, क्योंकि चलते समय कुछ स्थानों पर हमारे पैर और कुल्हे काम करना बंद कर देते थे। उसे ठीक करने में या मालिश करने में हमें अधिक थकान होती थी। हालांकि, इस दौरान मुझे कोई चोट नहीं आई।”
गुंजन ने बताया कि, “मेरी मां मेरी सफलता से बहुत खुश हैं। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एक ट्रैकर के रूप में सारी उपलब्धियां हासिल करते हुए देखकर मैं बहुत खुश हूं। मेरा मानना है कि सभी माता-पिता को अपने बच्चों को इसी क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने के लिए सहयोग करना चाहिए।” पर्वतारोही ने कहा कि, “मेरा सपना 7 महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ना है, जिनमें से केवल 3 ही बचे हैं। इसके अलावा मैं छत्तीसगढ़ के बच्चों और महिलाओं के लिए कुछ करना चाहती हूं। वे आज हर क्षेत्र में आगे हैं, लेकिन उन्हें पहचान नहीं मिल रही है, जिसके वो हकदार हैं। मुझे इस पर काम करने की जरूरत है।”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

11 + seven =