एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 जारी, आईआईटी मद्रास, बंगाल में जेयू आगे

देश भर के विभिन्न इंजीनियरिंग संस्थानों में स्नातक और अन्य कोर्सेस में इस साल दाखिला लेने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए काम की खबर। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 को गत शुक्रवार, 15 जुलाई 2022 को जारी किया गया, जिसमें समग्र श्रेणियों, समेत विभिन्न कटेगरी में देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों की सूची जारी की गई है, जिसमें इंजीनियरिंग भी शामिल हैं। शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एनआईआरफ इंजीनियरिंग रैंकिग 2022 में टॉप 10 कॉलेजों में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) शामिल हैं। वहीं, 11वें स्थान पर पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित जादवपुर यूनिवर्सिटी और 12वें स्थान पर तमिल नाडु के वेल्लोर में स्थित वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी है।

ये हैं देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज

  • रैंक 1 – आईआईटी मद्रास
  • रैंक 2 – आईआईटी दिल्ली
  • रैंक 3 – आईआईटी बॉम्बे
  • रैंक 4 – आईआईटी कानपुर
  • रैंक 5 – आईआईटी खड़गपुर
  • रैंक 6 – आईआईटी रूड़की
  • रैंक 7 –  आईआईटी गुवाहाटी
  • रैंक 8 – एनआईटी तिरूचिरापल्ली
  • रैंक 9 – आईआईटी हैदराबाद
  • रैंक 10 – एनआटीई कर्नाटक, सूरतकल
  • रैंक 11 – जादवपुर विश्वविद्यालय
  • रैंक 12 – वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
  • रैंक 13 – आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी
  • रैंक 14 – आईआईटी (इंडियन स्कूल ऑफ माइंस), धनबाद
  • रैंक 15 – एनआइटी राउरकेला
  • रैंक 16 – आईआईटी इंदौर
  • रैंक 17- अन्ना यूनवर्सिटी, चेन्नई
  • रैंक 18 – इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी
  • रैंक 19 – अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
  • रैंक 20 – आईआईटी मंडी

बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा एनआइआरएफ की स्थापना वर्ष 2015 में की गई थी और इसके अंतर्गत टीचिंग, लर्निंग एण्ड रिसोर्सेस, रिसर्च एण्ड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम्स, आउटरीच एण्ड इन्क्लूजिविटी और पीअर पर्सेप्शन जैसे पैरामीटर्स के आधार पर देश के संस्थानों की रैंकिंग हर साल जाती की जाती है।

पूरी सूची यहाँ देखें – एनआईआरएफ रैंकिंग

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।