6 जून को भारतीय छात्र कर सकेंगे अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन

नयी दिल्ली : अमेरिका जाकर उच्च शिक्षा हासिल करने का सपना देखने वाले भारतीय छात्रों के लिए छह जून की तिथि अहम है। भारत में अमेरिकी दूतावास के काउंसल जनरल एच हॉगमैन ने बृहस्पतिवार को वीजा दिवस की घोषणा कर दी। इस दौरान उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे वीजा इंटरव्यू के दौरान पूछे गए सवालों को ध्यान से सुनें और सही उत्तर के साथ जवाब दें।
वीजा दिवस यानी छह जून को दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास और इसके चार वाणिज्य दूतावास – चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई भारतीय छात्रों के लिए आवेदन के लिए खुले रहेंगे। इंटरव्यू प्रक्रिया करीब 30 मिनट की होगी। इस दौरान छात्रों से पूछा जा सकता है कि वह अमेरिका जाकर उच्च शिक्षा हासिल क्यों करना चाहते हैं। साथ ही छात्रों से कोर्स के लिए वित्तीय योजना के बारे में भी पूछा जा सकता है।

हॉगमैन ने कहा कि अमेरिका में छह अंतरराष्ट्रीय छात्रों में से एक भारतीय हैं। उन्होंने पिछले साल की एक रिपोर्ट का हवाला दिया कि वर्तमान में 1.86 लाख भारतीय छात्र अमेरिका में हैं।

वह बोले, छात्रों के लिए वीजा हासिल करने का रहस्य यह है कि ऐसा कोई रहस्य नहीं है। आप हमारे अधिकारियों के पूछे प्रश्नों को ध्यान से सुनें और उनका ईमानदारी से जवाब दें। हॉगमैन ने आगे कहा, हम जानते हैं छात्र घबराए हैं। लेकिन बता दें कि घबराए हुए छात्रों को भी हमने वीजा दिया है

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।