संचिता सिंह
चित्रकार:संचिता सिंह
नाम: संचिता सिंह।
शिक्षण संस्थान:कलकत्ता विश्वविद्यालय ,हिन्दी एमए की क्षात्रा ।
स्केच पोट्रेट बनाने में मेरी विशेष रुचि है, इसके अलावा लेखन में भी, परन्तु इसी वर्ष 2020 के शुरुआती समय से मैंने कला क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत बनाने का प्रयास किया । हालांकि मैंने चित्रकारी सीखी नहीं परन्तु निरंतर अभ्यास से मैं अपनी रुचि को बढ़ावा और समय दे रही हूँ और आगे मैं चाहूँगी कि यह रुचि मेरे जीवन मे एक पेशा का रूप भी ले परन्तु जो भी हो कला हमारे जीवन को नई दिशा देता है ,नया मार्ग देता है ,तो बस इसे ही खुद के साथ लेकर आगे बढ़ना और बढ़ाना है ।
धन्यवाद ।