शुभ सृजन नेटवर्क का उद्देश्य सकारात्मक व संरचनात्मक सृजन को प्रोत्साहित करना है। आप का कदम और आपका प्रयास इस दिशा में हिन्दी व भारतीय भाषाओं की दशा और दिशा निर्धारित करने वाला होगा इसलिए आपकी जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है। खासकर तब, जब आप अपनी भाषा के लिए कुछ करना चाहते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए ही हमने कुछ नियम व मानदंड तय किये हैं जो इस प्रकार हैं -
हमारा उद्देश्य हिन्दी व भारतीय भाषाओं को रोजगारपरक बनाना है इसलिए हम अँग्रेजी में आवेदन स्वीकार नहीं कर सकेंगे। कारण यह है कि अंग्रेजी भाषा पर आधारित अनेक मंच हैं मगर हिन्दी व भारतीय भाषाओं को जगह नहीं मिलती। अगर आप हिन्दी नहीं जानते तो अपनी मातृ भाषा में जानकारी अपलोड करिए और चाहें तो सामग्री का हिन्दी अनुवाद कर सकते हैं। अनुवाद की सुविधा उपलब्ध है।
विद्यार्थियों को सिर्फ पंजीकरण शुल्क देना होगा। वे जिस शिक्षण संस्थान में हैं, उसका पहचान पत्र अपलोड करना न भूलें। तभी आपको यह सुविधा मिलेगी।
अगर आप कलाकार या लेखक हैं तो सृजन सम्पर्क से जुड़ने के लिए आपको चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। लेखन को गम्भीरता से लेना होगा। सस्ती लोकप्रियता के लिए रचा गया साहित्य साहित्य नहीं होता। स्त्रियों के प्रति सम्मान होना अनिवार्य है। राजनीतिक उद्देश्य अथवा अन्धविश्वास से प्रेरित लेखक कृपया इस माध्यम से दूर बने रहें।
कलाकार हैं तो सृजन का स्वस्थ होना अनिवार्य है। चयनित लोगों को ही हम सूचीबद्ध करेंगे। अश्लीलता से परिपूर्ण गीत या कविताएँ हम कतई स्वीकार नहीं करेंगे।
शिक्षण संस्थानों में संरचना भले न हो मगर उनकी शैक्षणिक गम्भीरता और विद्यालय का अनुशासन एक कसौटी है।
विद्यार्थियों की हिन्दी के प्रति गम्भीरता, अनुवाद दक्षता, हिन्दी की शुद्धता पंजीकरण हेतु अनिवार्य है। केवल टाइम पास करना उद्देश्य है तो यह मंच आपके लिए नहीं है। पेशेवर, अनुशासित और मेधावी विद्यार्थियों को ही प्राथमिकता मिलेगी।
कृपया अन्धविश्वास से भरे आलेख या व्रत कथाएँ न भेजें। हम उनको स्वीकार नहीं कर सकेंगे।
शुभ सृजन सम्पर्क हिन्दी ई डायरेक्टरी का पंजीकरण शुल्क 250 रुपये है। आपको अगर हमारे माध्यम से काम मिलता है तो 70 प्रतिशत राशि आपकी होगी बल्कि हमारी सम्पर्क फीस आपके मानदेय का 30 प्रतिशत होगी। मतलब आपको हमारे माध्यम से कार्य मिलता है और 1000 रुपये मिलते हैं तो हमारा पारिश्रमिक 300 रुपये होगा।
नियमों का उल्लंघन होने की स्थिति में अथवा हमारा पारिश्रमिक न देने की स्थिति में पंजीकरण रद्द हो सकता है।
हमारे द्वारा प्रायोजित किसी भी कार्यक्रम में अभद्रता तथा अश्वलील प्रस्तुति करने पर आप काली सूची में डाले जा सकते हैं।