आयोजित हुआ हिन्दी मेले का ऑडिशन

कोलकाता : सांस्कृतिक पुनर्निर्माण मिशन तथा यूको बैंक की प्रेरणा शक्ति से आयोजित 26वें हिंदी मेले में ऑडिशन के तीसरे दिन चित्रांकन, कविता पोस्टर और काव्य आवृत्ति वर्ग ‘क’ का ऑडिशन किया गया, जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से लगभग 550 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। चित्रांकन शिशु वर्ग के लिए विषय का बंधन नहीं था ।वर्ग ‘अ’ के लिए निर्धारित विषय ‘किसान’ पर प्रतिभागियों ने सुंदर चित्र बनाए। कविता पोस्टर ऑडिशन के लिए निर्धारित विषय अज्ञेय की कविता ‘सांप’ का वैविध्यपूर्ण पोस्टर प्रतिभागियों ने बनाया। इस ऑडिशन में निर्णायक की भूमिका में सुलोचना सारश्वत, अनिल गौड़, नागेश शर्मा मौजूद थे ।कार्यक्रम का सफल संचालन निखिता पांडेय, ममता साव,संजय सिंह, हरेकृष्ण यादव तथा इबरार खान ने किया। काव्य आवृति वर्ग ‘क’ के निर्णायक रामकेश सिंह ने कहा-“सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुति सराहनीय है।युवा प्रतिभा से समृद्ध नौजवान संभावनाएं से भरे हैं। नीलम कुमारी ने हिंदी मेला वर्चुअल माध्यम के बारे में कहा कि “मेला का यह स्वरूप निश्चित तौर पर ज्यादा व्यापक और आकर्षक है।” इस वर्ग का संचालन राहुल गौड़ और विकास जायसवाल ने किया। चित्रांकन के संयोजक प्रो. इबरार खान के कहा- “बच्चों ने ‘किसान’ विषय पर बेहद गंभीर चित्र बनाएं और अज्ञेय की कविता ‘सांप’ के व्यंग्य को बखूबी पोस्टर का रूप दिया। कविता पोस्टर की संयोजक प्रो. मधु सिंह थीं।

ऑडिशन के पहले और दूसरे चरण में काव्य आवृत्ति, आशु भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इन प्रतियोगिताओं के ऑडिशन में देश के विभिन्न राज्यों जैसे- पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, केरल, मध्य प्रदेश, गुजरात के अलावा विदेश (कनाडा, मॉरीशस) से लगभग 950 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। काव्य आवृत्ति ‘शिशु’ वर्ग, ‘अ’ वर्ग, ‘क’ वर्ग के ऑडिशन को सफल बनाने में निर्णायक के रूप में डॉ विवेक सिंह, प्रो. अल्पना नायक, रामकेश सिंह, प्रो.रेणु गुप्ता, नागेंद्र पंडित और नीलम प्रसाद ने अपना बहुमूल्य समय दिया ।काव्य आवृत्ति का सफल संचालन मनीषा गुप्ता, पूजा सिंह, राजेश सिंह, नैना प्रसाद, गायत्री वाल्मीकि, सूर्य देव राय तथा धन्यवाद ज्ञापन सौमित्र आनंद ने दिया। आशु भाषण ‘अ’ और ‘क’ वर्ग के ऑडिशन में निर्णायक के रूप में प्रो. गीता दूबे, एन. चन्द्र राव, रंजीत कुमार संकल्प, प्रो. नीरज शर्मा उपस्थित थे।आशु भाषण के अंतर्गत ‘सड़क पर किसान’, ‘विज्ञापन और हिंदी भाषा’, ‘सिनेमा का समाज पर प्रभाव’, ‘धार्मिक कट्टरता बनाम मानवता’ आदि जैसे समसामयिक विषयों पर देश-विदेश के प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी।डॉ गीता दुबे ने कहा कि हिंदी मेला का यह आयोजन भीषण भय के बीच उल्लास और सृजन का अभियान है। कार्यक्रम का सफल संचालन नागेंद्र पंडित, साक्षी झा, प्रीति साव ने किया। वाद-विवाद वर्ग ‘अ’ और वर्ग ‘क’ के ऑडिशन में निर्णायक की भूमिका में प्रीति सिंघी, कलावती कुमारी, गुलनाज़ बेग़म, गौतम लामा ने अपना योगदान दिया और ऑडिशन का संचालन उत्तम कुमार और विकास जायसवाल ने किया। इस अवसर पर भारतीय भाषा परिषद के निदेशक शंभुनाथ ने कहा – “यह युवाओं का मेला है। वर्चुअल माध्यम से मेला राज्य के बाहर निकल कर देश और विदेश के विभिन्न संस्थानों तक पहुँचा है। यह हमारे लिए गर्व का विषय है।”।धन्यवाद ज्ञापन देते हुए संस्था के संयुक्त महासचिव संजय जायसवाल ने कहा हिंदी मेला बच्चों -नौजवानों को रचनात्मक मंच प्रदान करने के साथ सांस्कृतिक आंदोलन की जमीन तैयार कर रहा है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।